बहराइच में थम गया चुनावी प्रचार का स्वर,26 नवम्बर को डाले जायेंगे चेयरमैन और सभासद के लिए वोट……..बहराइच :(अब्दुल अजीज ) NOI :-उत्तर प्रदेश में हो रहे शहरी निकाय चुनाव के दूसरे चरण 26 नवम्बर के लिये होने वाले मतदान के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया।चुनाव प्रचार की इस श्रंखला में बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवारों से लेकर सभासद के लगभग सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के आखरी क्षणों में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुये अपनी ताकत का अहसास कराने की भी भरपूर कोशिश की जिसके तहत बहराइच सदर नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार तरन्नुम ने जुमे की नमाज के बाद स्थानीय दरगाह शरीफ से एक पैदल मार्च व मोटर साइकिल रैली निकाल कर लोगों से सम्पर्क साधने का आखिरी प्रयास किया वही दूसरी ओर भसजपा ने शहर में रथ यात्रा निकाल कर अपनी ताकत का अहसास कराया,इसके विपरीत समाजवादी पार्टी ने अपनी परम्परा के अनुरूप चुनाव प्रचार के आयोजनों में होने वाली जन सभाओं के क्रम में आखिरी जन सभा स्थानीय नगर पालिका ग्राउण्ड में आयोजित की जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने की जबकि इस चुनावी जन सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय,विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह,पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप,पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,पूर्व विधायक,बैजनाथ दूबे,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फिदा हुसैन अंसारी,पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि,अब्दुल मन्नान,शास्वत जोशी ,प्रवर्ति जोशी,डा0 मोहम्मद आलम सरहदी,हाजी अनवर खान,डाआशिक अली,निशा शर्मा,अफ़साल शानू,आनन्द अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे जबकि इस जन सभा का संचालन जिला महा सचिव जफर उल्ला बन्टी ने किया।देश और प्रदेश की मौजूदा स्थिति व सियासत पर चर्चा करते हुए इस समय हो रहे इस निकाय चुनाव की अहमियत बताते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि ये चुनाव भले ही देश और प्रदेश की राजनीति पर कोई विशेष प्रभाव भले न डाल सके लेकिन ये चुनाव आने वाले कल लिये भाजपा के ताबूत में कील ठोकने समान साबित होने वाला है।उन्होंने भाजपा को चैलेंज करते हुये कहा कि वह जनता के समक्ष आकर बता दें कि उन्होंने अपने अभी तक के इन 9 महीने के शासन काल मे प्रदेश के लिये कौन सा रचनात्मक व कल्याण का काम किया है,हाँ इन्होंने यहां नफ़रतें पैदा करने में जरूर रिकॉर्ड बनाया है।उन्होंने अपने सम्बोधन में साफ तौर से कहा कि नफरतों की बुनियाद पर देश और प्रदेश को आगे नही बढाया जा सकता।भाजपा के लोग आपको सिर्फ झूठे वाले और छलावे वादें ही कर रहे हैं और इन छलावे वादों से जनता का पेट नही भरा जा सकता है।श्री गोप ने कहा कि इस झूठी सरकार ने जी एस टी लागू कर आम जनों के हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है और अपने काले कारनामों से आज ये खुद हड़बड़ा से गये हैं जिसका सबूत प्रदेश के निकाय चुनाव में जहां प्रदेश का मुखिया खुद आज सभासद और चेयरमैनों के लिये वोट मांगता फिर रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात मे हो रहे विधान सभा चुनाव में यू पी के दर्जनों मंत्री वहाँ डेरा जमाये हुये हैं लेकिन मात्र चार नव युवकों ने वहां मोदी को नाको चने चबवा रहे हैं।
वहीं दूसरे पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कहा कि बहराइच के इस निकाय चुनाव सम्पादन के लिये प्रवर्ति जोशी को टिकट दिला कर चुनाव मैदान में लाने पर लोग टिप्पणी कर रहे थे कि आपने एक गैर मुस्लिम को टिकट दिला कर गलत किया है लेकिन मैं उनसे इसी मंच से जवाब देना चाहूंगा कि 1993 में जब मेरे पापा चुनाव लड़ने आये थे तो तब से लेकर आज तक हम सभी ने समाजवादी के नाम पर चुनाव लड़ा है और कामियाब भी हुये हैं।उन्होंने कहा कि हम धर्म और जाति की राजनीति नही करते प्रवर्ति जोशी हमारी बहन है इसे वोट करके जिताना हमारा धर्म है।श्री शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने हमेशा विकास की राजनीति की है,अखिलेश इस देश का भविष्य है और आने वाले दिनों में वह इस देश के प्रधान मंत्री होंने वाले हैं।इस जनसभा को अन्य लोगों के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फिदा हुसैन अंसारी,पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,निशा शर्मा और मुख्य अतिथि माता प्रसाद पांडेय ने भी सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम का समापन सपा उम्मीदवार प्रवर्ति जोशी द्वारा लोगों का आभार व्यक्त कर अपने लिये वोट करने की अपील से किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सपा के लगभग सभी सभासद प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुये हजारों कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ पहुंच कर जनसभा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।