एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
आज दिनांक 10 01 20 को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से एक कलर बेस्ट प्रमोशन टेस्ट का प्रोग्राम पंचवटी होटल में रखा गया, जिसका उदघाटन राकेश टेकरीवाल ने किया, जिसमें स्टेडियम महिला कॉलेज पयागपुर नानपारा जरवल कई जगह के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
पंचवटी होटल मैं बेल्ट प्रमोशन प्रोग्राम में अभिभावकों का जमावड़ा हो गया जिसे देखकर लग रहा है कि मेरा बहराइच भी किसी चीज में पीछे नहीं रहा अपने बेटे बेटियों खास करके बेटियों को सेल्फ डिफेंस में देखना चाहते हैं सभी पेरेंट्स !!एक पैरंट्स से बात करने पर उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो से अच्छा कोई गेम नहीं है इसमें शारीरिक फिटनेस भी बनी रहती इसमें बालक बालिका खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हो जाते हैं उन्होंने यह भी कहा की इससे अच्छा कोई गेम नहीं है सभी अभिभावकों ने ताइक्वांडो की बहुत प्रशंसा की इसकी लोकप्रियता को बढ़ते देखकर लोगों ने इसरार अली, व एजाज अली, को बधाई दी और कहां इससे अच्छा प्रोग्राम आज तक बहराइच में नहीं हुआ आप सभी ताइक्वांडो एसोसिएशन के लोग बधाई के पात्र हैं