जिला प्रशासन की लाख कोशिसों के बावजूद बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान पैदा किया गया विवाद,प्रशासन की सूझ बूझ और पुलिस की ततपरता से मामले शांति पूर्वक हुआ विसर्जन,निर्धारित रूट के बाद भी नये रास्ते से मूर्ति निकलने से सलारगंज में उपजा था विवाद,विरोध में कुछ समय के लिये रुक गया था विसर्जन जुलूस,कुछ शरारती तत्वों ने शहर के एक ए टी एम सहित आधा दर्जन वाहनों को पहुंचाया नुक्सान जबकि मोहर्रम का पारम्परिक जुलूस दुलदुल और शाम को निकलने वाले ताहिये के जुलूस को पुलिस ने समय से पूर्व ही निकलवा कर शान्ति बनाये रखने का किया था प्रयास,सुप्रीम कोर्ट और सी एम के आदेशों का विसर्जन जुलूस में उड़ाई गयी खिल्लियाँ,अवैध असलहों,डी जे और आपत्तिजनक कैसिटों का हुआ इस्तेमाल…..