28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

बहराइच में पकड़ा गया अंतर्राज्यीय वाहन चोरों का गिरोह,दर्जनों वाहन सहित सरगना गिरफ्तार……..

जनपद पुलिस ने वाहन चोरों  के अन्तराज्यीय गिरोह का खुलासा कर चोरी की एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार व उसके साथ संदिग्ध 5 वाहनों (1 टवेरा,3 वोलेरो,1 पिक अप सहित कुल 6 अदद वाहन), एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।


बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओं की रोक थाम के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे खास अभियान में एक अहम सफलता हाथ लगते हुए एक बहुत बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने आज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अवगत कराया कि पिछले कुछ माह से ये सूचना प्राप्त हो रही थी कि बहराइच जनपद और अन्य जनपदों व राज्यों से कुछ लोग चार पहिया वाहनो को  चुराकर बहराइच जनपद के नेपाल वाडर से सटे हुए थाना क्षेत्र में छिपाकर रखते है तथा वहां से फर्जी नं0 प्लेट लगाकर इन चोरी की गाङियों को नेपाल राष्ट्र में ले जाकर भेज  देते है। इस सूचना पर वाहन चोरो को पकङने हेतु   चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अतुल यादव क्षेत्राधिकारी नगर/क्राइम के निर्देशन में SIनवीन कुमार मिश्रा स्वाट टीम प्रभारी ने अपने साथियों की मदद से आज दिनांक 06.11.17 को सुराग लगने पर स्थानीय  तिकोनी बाग पुलिस चौकी के पास छापेमारी कर वहां से एक चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ अभि0  महमूद खाँ को पकडा गया, इसकी निशादेही पर भेसरी नगर चौराहा पर स्थित दूकान के पास सामने से पाँच अन्य संदिग्ध चार पहिया वाहनों को भी बरामद किया गया। इस संबन्ध में थाना को0देहात मेंधारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त से पूँछताछ शुरू की गई जिसमें उसने बताया कि स्विफ्ट डिजायर गाङी चोरी की है जिसे हरियाणा राज्य के जिला मेवात से मई 2016 में चोरी कर लाया गया था।इसके अलावा नागालैण्ड व गुजरात राज्यों से भी गाङिया लाकर यहां और नेपाल में ग्राहक खोजकर RTO OFFICE से कागजात तैयार कराकर बेच दिया जाता है।पुलिस के मुताबिक इस अवैध धंधे में लिप्त पकड़े गये अभियुक्त श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा क्षेत्र के ग्राम कुटियया निवासी महमूद खां पुत्र रमजान खां के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी पुलिस को अभी तलाश है जबकि महमूद खां के विरुद्ध मुकदमा पँजीकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है।पकड़े गये अभियुक्त व उसकी निशान देही पर पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर नं0 UP 70 BD 6829 चोरी की,टवेरा नं0 NL03/5489,वोलेरो नं0 NL 03T/0889,
वोलेरो नं0 GJ 15CF/0203,वोलेरो नं0 UP46E/ 9692 व पिकअप नं0 NL03T/8301को बरामद किया है।श्री जुगल के अनुसार पुलिस के इस गुड़ वर्क्स के लिये गिरफ्तारी टीम को पाँच हजार रुपये के इनाम से सम्मानित भी किया गया है।इसी तरह एक अन्य जानकारी के मुताबिक जनपद के थानाध्यक्ष संजय दूबे के नेतृत्व में थाना दरगाह पुलिस द्वारा क्षेत्र के बख्शी पुरा में छापे मारी कर शातिर जुआरियों के एक गैंग को पकड़ा गया है,जहां 05 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 75,400  रुपये नकद ,ताश के 52 पत्ते,पांच अदद मोबाईल फोन  बरामद कर जेल रवाना किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें