28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

बहराइच में परम्परागत तरीके से अदा की गयी नमाज़-ए ईदुल अज़हा,शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला…….

बहराइच में परम्परागत तरीके से अदा की गयी नमाज़-ए ईदुल अज़हा,शुरू हुआ कुर्बानियों का सिलसिला…….

​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- जनपद में परम्परागत तरीके से ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत त्यौहार का मुख्य आकर्षण के तौर पर स्थानीय सलारगंज स्थित मरकजी ईदगाह सहित सैकड़ों मस्जिदों में भी नमाज-ए ईद कुरबां अदा की गयी।इस मौके पर ईदगाह में मौलाना वलीउल्ला मजाहरी ने नमाज अदा करायी जबकि दरगाह ईदगाह में शाही इमाम दरगाह अर्शदुल कादरी,नानपारा मस्जिद चौक बाजार में कारी जुबैर अहमद,सौदागर मस्जिद में हाफिज मो0 हनीफ वगैरह ने भी ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई।प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह की ईदगाह में नमाज अदा की।जिलाधिकारी अजय दीप सिंह,पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार,एस पी सिटी कमलेश दीक्षित नगर पालिका चेयरमैन हाजी रेहान सहित अन्य तमाम अधिकारियों ने ईदगाह के बाहर लगे विशेष कैम्प में लोगों से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारक बाद देते हुए गले मिले।

​इसके आलावा उन्होंने छोटे बच्चों को टाफियां वितरित कर उनका मुंह भी मीठा कराया।नमाज ईदुल अजहा का ये दौर सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9.30 बजे आखिरी नमाज ईदगाह में समाप्त हुआ ।नमाज अदायगी के साथ ही कुर्बानी करने की रस्म की भी शुरुआत हो गयी जो लगातार तीन दिनों तक चलता रहेगा।इस पारम्परिक धार्मिक पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक पैमाने पर साफ सफाई और सुरक्षा आदि की भी व्यवस्था की गयी है जिसके अंतर्गत शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों को सेक्टरों में बाँटते हुए वहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिये नगर पालिका द्वारा भी विशेष प्रबन्ध किये गये हैं।कुल मिला कर ईदुल अजहा(बकरीद)का त्यौहार उल्लाश पूर्वक मनाया जा रहा है।जगह जगह लोग कुर्बानियां करके अपनी इस्लामी फरीज़े को अंजाम देने में जुटे हुये हैं।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें