,पॉजिटिव मरीजों के साथ जहां किया जा रहा धोखा वही हॉट स्पॉट बने बे मानी,कोवारन्टीन सेन्टरों पर मरीजों की नही हो रही उचित देख भाल व इलाज,मरीजों को खाने पीने की भी नही है उचित व्यवस्था,लोग घरों से खाना पानी मंगवाने को हो रहे मजबूर,जिला प्रशासन भी बना मूक दर्शक नही सुन रहा मरीजों की बात ,फोन करने पर भी जिलाधिकारी नही ले रहे संज्ञान,जिले में कोरोना को लेकर हो रही शासकीय धन की लूटा खसोटी,कैसे बने का देश और प्रदेश कोरोना मुक्त जब पॉजिटिव मरीजों के साथ हो रहा है ऐसा व्यवहार,भिनगा के एक मरीज की है ये व्यथा जिसे बयाँ कर रहा है उसका पुत्र,मरीज को 24 घण्टे में मात्र 2 पाउच पानी ही हो रहा उपलब्ध,इलाज के नाम पर नही मिलती एक दवा की गोली,खाना पानी घर से लाकर काटा जा रहा है समय,,,,,,
बहराइच से न्यूज़ वन इंडिया के लिए