अवैध खनन का विरोध करने दो बच्चों की हुई हत्या , लाश बालू में दबी पायी गयी,भाजपा विधायक के पुत्र समेत दो लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा,पुलिस कार्यवाही शून्य,ग्रामीणों में है रोष।
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-प्रदेश की भाजपा सरकार अवैध खनन के मामले में भले ही कठोर रवैया अपनाने को दावा कर रही है लेकिन उसके अपने ही नेता और कार्यकर्ता सरकार के नियमों को ताक पर रखते हुये नियमों का खुला मजाक उड़ा रहे हैं और इसी क्रम में जनपद के थाना बौंडी क्षेत्र में घाघरा के कछार पर चल रहे बालू खनन में किसानों के खेतों से अवैध रूप में किये जा रहे खनन का विरोध करने पर एक किसान के 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को बालू में दबा दी गयी जबकि बच्चे का 10 वर्षीय दोस्त निसार की लाश आज दूसरे दिन उसी बालू के ढेर से बरामद की गई है।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय किसान आक्रोशित हो गये जिनकी वजह से देर रात तक क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को काबू में किया जा सका।प्राप्त समाचारों के अनुसार जनपद में बालू खनन के लिए दिए गए पट्टे के आधार पर जनपद में बह रही घाघरा नदी के कछार क्षेत्र थाना बौंडी इलाके के भौंरी गांव में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा पर बालू खनन कराया जा रहा था लेकिन इस बालू खनन के दौरान ठेकेदार ने नदी की कछार से हट कर किसानों के खेतों में भी जे सी वी मशीनों से अवैध खनन करना शुरू कर दिया जिसके नतीजे में क्षेत्रीय किसान चेतराम ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने उसे जान से मारकर बालू में ही दफन कर देने की धमकी देते हुए भगा दिया था,लेकिन इसके ठीक दूसरे दिन (कल बुधवार को) दोपहर बाद चेतराम का 8 वर्षीय बेटा करन अपने 10 वर्षीय दोस्त निसार के साथ टहलते हुये खदान स्थल तक पहुंच गया तो वहां उसके खेत मे जे सी बी मशीन चलती देख उसने विरोध किया और चिल्लाने लगा।सूत्रों के मुताबिक बच्चों की आवाज़ सुन कर और भी किसान इकट्ठा हो गये और उधर ठेकेदार व उसके आदमियों ने दोनों बच्चों को पकड़ लिया तथा वहां जमा किसानों को डरा धमका कर भगा दिया।देर शाम तक जब बच्चे घर वापस नही लौटे तो चेतराम और दूसरे लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी तथा उन्हें खोजते हुए नदी के पास बालू के टीले को देख उसकी खुदाई शुरू की गई तो उसमें से चेतराम के बेटे करन का शव बरामद किया गया जबकि वहीं पास में नदी किनारे उसके साथी निसार की चप्पल पाई गई।मृतक करन चेतराम का इकलौता पुत्र था।आज दूसरे दिन उसी बालू के ढेर में से ही दूसरे बच्चे निसार की भी लाश बरामद की गई है।
इस घटना की सूचना पाकर पास पड़ोस के करीब आधा दर्जन गांव के किसान इकट्ठा हो गये और आक्रोशित लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया।किसानों के आक्रोश और विरोध को देखते हुए ठेकेदार व उसके लोग वहां से भाग खड़े हुये,उधर घटना की सूचना और मौके के हालात की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय थाने की फोर्स के अलावा पास पड़ोस के कई थानों की फोर्स भी वहां पहुंच गई।बालू के ढेर से बच्चे की लाश निकाल कर लोग दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग करते हुए मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बुलाने की भी मांग करते रहे, जबकि एस डी एम के अलावा कई सर्किलों के सी ओ और थानाध्यक्ष वहां पहुंच चुके थे लेकिन जनाक्रोश बढ़ता रहा और अन्त में देर रात अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी के पहुंचने पर किसानों को समझा बुझा कर मामले को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।सूत्रों से पता चला है कि इस खनन का पट्टा जनपद के एक भाजपा विधायक के बेटे के नाम से ही है और उसी के द्वारा ये खनन हो रहा था।बहरहाल पुलिस में दी गयी तहरीर के आधार पर भाजपा विधायक के बेटे सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है लेकिन पुलिस की ओर से इस सम्बंध में अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है और इस सम्बंध में जानकारी करने पर बताया गया कि पुलिस अभी जॉच कर रही है उसी के आधार पर ही किसी की गिरफ्तारी हो सकेगी।इस हत्या को लेकर क्षेत्र में अभी भी माहौल काफी गरम है और सुरक्षा के लिहाज से वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।