बहराइच में भारत बन्द हुआ बेअसर,मुख्य बाजार सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सामान्य पूर्वक हो रहा काम काज…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-भारत सरकार द्वारा लागू किये गये नवीनतम एस सी,एस टी ऐक्ट को काला कानून मानते हुये इसको लागू किये जाने के विरोध और वापस लेने की मांग को लेकर देश के सामान्य वर्ग द्वारा आज 6 सितम्बर को भारत बन्द का ऐलान किया गया था जिसके मद्देनजर ए डी जी लॉ एण्ड आर्डर ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये जाने के भी निर्देश जारी किये गये हैं जिसके तहत प्रदेश की कानून व्यवस्था में किसी किस्म का दखल देने वालों से कड़ाई से निपटने के भी निर्देश हैं वहीं दूसरी तरफ बहराइच शहर सहित पूरे जनपद में स्थिति सामान्य दिखाई दे रही है और रोज की तरह आज भी पूरा बाज़ार खुला हुआ है और लोग अपने नित्य कार्यों में लगे रहते हुए दुकानदारी व खरीद फरोख्त कर रहे हैं,शिक्षण संस्थान व परिवहन सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं,और इस तरह ये स्पष्ट हो गया कि बहराइच में इस बन्दी का कोई असर नही है फिर भी पुलिस और जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रहा है।