प्रभारी मंत्री के साथ भारी संख्या में लोंगो ने किया योगाभ्यासबहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व प्रबुद्धजन तथा भारी संख्या में मौजूद रहे तथा अन्य लोंगो में आर्ट आफ लिविंग संस्था के प्रमोद जायसवाल एवं श्रीमती शीलम जायसवाल, सहयोगी नरेन्द्र तथा शान्ति कुन्ज की सीमा गौड़ ने योगाभ्यास कराया।
इससे पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री मौर्य ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ हजारों की संख्या में लोग लखनऊ के रमाबाई अम्बेडर मैदान, शहीद पथ पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जनपद स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक आज सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्हांेने कहा कि योग भारत के साधू, सन्तों, ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। योग का महत्व विश्व में बढ़ रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है,जिनके प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग को अन्र्तराष्ट्रीय मान्यता दी है। योग के विकास में योग गुरू बाबा रामदेव का भी सक्रीय सहयोग रहा है। विदेशों के जूडो, कराटे, ताइक्वाडो भी योग का ही एक रूप है। योग से स्वस्थ्य भारत का निर्माण कर सशक्त भारत के निर्माण में आगे आयें।
जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुत बडा योगदान है। योग हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है यह देश के ऋषियों, मुनियों की परम्परा रही है। योग का महत्व विश्व स्तर पर भी बढता जा रहा है। योग के महत्व का उल्लेख वेदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रन्थों में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों व विकास खण्डों में भी किया गया है जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री जी को जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जबकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अन्य लोगों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश कुमार दीक्षित, नगर मजिस्टेªट प्रमिल कुमार सिंह, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वयं सेवी संगठनों के कुलभूषण अरोडा, नवनीत अग्रवाल, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य एवं प्रबुद्धजन तथा भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।