बहराइच में भी हुई मानसून की दस्तक,किसानों के मुरझाये चेहरों पर आई रौनक तो वही घनघोर बारिश से कुछ लोगों को हुई दिक्कतें……….
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- प्रदेश के अन्य जगहों के बाद अब बहराइच जैसे तराई के इलाके में भी मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके नतीजे में बीती रात से हो रही लगातार वर्षा से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वही ग्रामीण इलाके के किसानों के मुरझाये चेहरों पर रौनक लौट आयी है क्योंकि इस बार बहराइच में मानसून के देरी से पहुंचने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा था वही लगातार हो रही भीषण उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान हो रहे थे लेकिन बीती रात से हो रही इस अनवरत बारिश से जनजीवन में राहत महसूस की जा रही है।शहरी इलाके में बारिश होने से लोगों के रोजमर्रा के कामों में थोड़ी दिक्कतें जरूर आयी है जिससे कि उन्हें कुछ परेशानियां भी भोगनी पड़ रही हैं।ये बात अलग है कि इस मौसमी मानसून की जनपद में 48 घण्टे पहले ही आमद हो चुकी थी लेकिन वह बस घने बादल और इक्का दुक्का बौछार गिर कर ही रह गई थी लेकिन बीती देर रात से शुरू हुई बारिश आज पूरे दिन चलती रही जिसकी वजह से बाज़ारों में अपने जरूरी कामों के लिये निकले वाले लोगों को छाते का सहारा लेना पड़ा वही छोटे बच्चों और महिलाएं तो बारिश का आनन्द लेते भी देखी गयी।मौसम की हो रही इस बारिश से बिजली विभाग और नगर पालिका की कार्य व्यवस्था की भी पोल खुल रही है जगह जगह बिजली का करन्ट उतरने की जहां शिकायतें मिल रही हैं वही सड़कों पर उतरे करन्ट की चपेट में आकर एक सिपाही व एक साँड़ के मरने की भी सूचना मिली है
लेकिन जिले का बिजली विभाग और पालिका प्रशासन पर इसका कोई भी असर नही दिखाई पड़ रहा है।शहर में फैली गन्दगी और बजबजाती नालियों का गंदा पानी व कचरा रास्तों पर बहता दिखाई दे रहा है और इसके अलावा जगह खोदी गयी सड़कें व गली कूचों की रोड राहगीरों के लिये मुसीबत बन गयी हैं बल्कि इससे होने वाली दुर्घटनाएं लोगों को मौत की दावत भी दे रही है।कुल मिला कर मौसम की इस पहली बरसात ने जहां जन सामान्य के लिये राहत परोस रही है वही सम्बन्धित विभागों के काले कारनामों की पोल भी खोल रही है।