राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता की 193 वीं वर्षगांठ के मौके पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एशोसिएशन शाखा बहराइच द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी और संचालन योगेन्द्र मिश्रा ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने माने कवि और पत्रकार दिनेश कुमार शम्स भी उपस्थित रहे,इस मौके पर जहां दिनेश शम्स ने आजकी पत्रकारिता और उसकी उपयोगिता पर चर्चा की वहीं पत्रकार और संवाददाता में फर्क बताते हुये वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अजीज ने पत्रकार के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुये ऐसी गोष्ठीयों के जरिये दिशा तलाशने पर जोर दिया,इस गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार संजय अवस्थी,हेमंत मिश्रा,अज़ीम मिर्जा और जिले में पत्रकारिता के पितामहःअलीमुल हक ने भी सम्बोधित किया,,,,,,,,