मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच के सलारगंज में पैदा हुये विवाद पर जिला प्रशासन ने पाया काबू , इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र की एक मस्जिद पर पथराव और हुई तोड़फोड़ की वजह से उपजे तनाव को देखते हुये दूसरे दिन भी पुलिस सक्रिय रही , सलारगंज और काजी कटरा इलाके में पुलिस की गस्त जारी रही।दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का जबरन रास्ता बदलने वाले उपद्रवियों के ख़िलाफ़ पुलिस द्वारा अपराध संख्या 1977/2017 धारा 147,148,149,307,153 A,7 क्रिमनल्ला अनेममेन्ट एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज करके 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य अज्ञातों की तलाश जारी है।इस सम्बन्ध में एस. पी.सिटी कमलेश दीक्षित ने बताया कि उपद्रव मचाने वाले 23 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं।इनकी पहचान करने के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।पूरे मामले में पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए जो काम किया है उसके लिए ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एस पी सिटी ,सी ओ सिटी और नगर मजिस्ट्रेट और उनकी पूरी टीम धन्यवाद लायक बनी ।सभी अधिकारियों ने शहर के अमन पसंद नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।