28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

बहराइच में लोक सभा चुनाव के लिये सरगर्मियां हुईं तेज़,गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि के चुनाव कार्यालय का विधिवत हुआ उदघाटन, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने किया उदघाटन……….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-बहराइच में 17 वीं लोकसभा के गठन के लिये चुनावी शंखनाद हो गया है जिसके तहत जनपद की बहराइच सु0 और कैसरगंज सामान्य सीट के लिये आगामी 6 मई को मतदान किया जाना है,इस चुनावी प्रक्रिया के लिये अप्रैल माह की 10 तारीख से जहां नामांकन का दौर शुरू होना है वहीं इस चुनाव के प्रमुख दावेदारों के रूप में गठबन्धन प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सत्ताधारी भाजपा की ओर से बलहा के विधायक अक्षयबर लाल गौड़ प्रत्याशी घोषित हुए हैं तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा की बागी साँसद सावित्री बाई फुले पा आश लगाते हुये उन्हें बहराइच का प्रत्याशी घोषित किया है।

2019 कि इस चुनावी बैतरणी को पार लगाने के लिये गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि जो इससे पूर्व भी सपा के प्रत्याशी के तौर पर यहां से अपनी किस्मत आजमा चुके है लेकिन अपनी पूर्व की असफलताओं को ध्यान में रखते हुये उन्होंने चुनाव घोषणा से पूर्व ही क्षेत्र में रह कर लोगों से सम्पर्क साधने में जुटे हुए हैं, उसी को और भी प्रबल बनाने के लिये उन्होंने आज विधिवत तरीके से चुनाव कार्यालय का श्री गणेश कर अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है।सपा नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने इस कार्यालय का उदघाटन करते हुये कहा कि आज देश मे जिन परिस्थितियों के बीच ये लोक सभा का चुनाव होने जा रहा है वह यहां की जनता और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा भाजपा की सरकार ने अपने पांच सालों में इस देश को खोखला कर दिया है और यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब की विरासत के साथ साथ मुल्क की आर्थिक व्यवस्था में जंग लगा दी है।आज हमारा देश विश्व जगत में सबसे अधिक कर्जदार देशों की श्रेणी में आ गया है,हमारे देश का बच्चा विश्व बैंक का कर्जदार बन गया है।

इन्होंने देश मे नफरत की आग को फैलाते हुये बदले की भावना से काम करते हुये देश के संविधान का मज़ाक उड़ाया है,ऐसी परिस्थितियों में सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती ने देशहित में नीतिगत फैसला लेते हुये इस मुल्क को भाजपा के चंगुल से छुड़ाने के लिये कमर कस ली है।उन्होंने अपने सम्बोधन और पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ तौर पे ये स्प्ष्ट किया है कि बीते समय में सपा और बसपा के बीच जो गलत फहमियां पैदा हो गईं थी उन्हें सुधारने के लिये आज हम लोग एक बार फिर इकट्ठे हो गये हैं और हमारी और हमारे नेतृव की ये मंशा है कि हम सभी को देश और प्रदेश की तरक्की,विकास और सुसाषित शासन व्यवस्था को देने के लिये कार्य करना है।

उन्होंने सपा और बसपा कार्यकर्ताओं को आपस मे भाई भाई की तरह कंधे से कंधा मिला कर इस चुनाव के सम्पादन में अपनी भूमिका को निभाते हुये गठबन्धन प्रत्याशी को लोक सभा मे पहुंचाने के लिये तनमन धन से मेहनत करके उन्हें वहां पहुंचाने का संदेश दिया।इससे पूर्व इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप गौतम,सपा महा मंत्री जफर उल्ला बन्टी, कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,बसपा नेता शेख मुशर्रफ,आबाद अहमद,आकिब खान,जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना,जिला पंचायत सदस्य मेराज सैयदा व अन्य सैकड़ों जिला पंचायत सदस्य व सभासद गणों के अलावा दोनों पार्टी के कार्यकर्ता ने गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने की हुंकार भरी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें