28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

बहराइच में शिक्षा मित्रों ने किया ट्रेन का चक्का जाम……..

आन्दोलित शिक्षा मित्रों ने बहराइच के जरवल रोड में किया रेल रोको आंदोलन,घण्टों ठप्प रहा ट्रेनों का आवागमन…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- शिक्षा मित्रों के समायोजन प्रकरण में कोर्ट के निर्णय से आक्रोशित शिक्षा मित्रों का आन्दोलन धीरे धीरे तेजी पकड़ता जा रहा है जिसके अंतर्गत इनके समर्थन में प्राथमिक शिक्षकों के उतर आने से जहां अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में ताले लटकने लगे हैं वही रोज हो रहे धरना प्रदर्शन और हो रहे रोड जाम से जिले की कानून 

​व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना भी मुश्किल हो गया है।इसी सन्दर्भ में आज सोमवार को जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष शिक्षामित्रों ने नोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है जिसकी वजह से जरवल रोड से गुजरने वाली सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन को घण्टों तक रोक कर  जन आन्दोलन किया गया तथा एक मांग पत्र अपर जिलाधिकारी बहराइच व स्टेशन अधीक्षक जरवलरोड को सौपा गया।इस बीच हजारों की तादाद में उपस्थित महिला व पुरुषों ने आंदोलन के समर्थन और सरकार व देश की न्याय व्यवस्था के खिलाफ जम कर नारे बाजी की।इस मौके पर शिक्षा मित्रों के इस आंदोलन को गति प्रदान करने के लिये उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बहराइच के जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र के साथ उनके मांगों के समर्थन में किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (भानू) अराजनैतिक संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना ने भी पहुँच कर अपने संगठन का समर्थन करने का ऐलान किया।इस रेल रोको आंदोलन के दौरान शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र ने कहा कि उतर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से कोई निर्णय नही ले रही है लेकिन फिर भी हम उन्हें इस आंदोलन के जरिये चेताते हुये मांग करते हैं कि वह शीघ्र ही शिक्षा मित्रों के समर्थन में निर्णय लेते हुये आगे आयें अन्यथा हमारी लड़ाई और भी लम्बी हो सकती है।शिक्षा मित्र अपने हक की लड़ाई लडने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
​शिक्षा मित्रों की हौसला अफजाई करते हुए किसान नेता भाकियू भानू अराजनैतिक संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना ने कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य का सवाल है और गांव स्तर पर विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो रही है इसलिए समय रहते उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल निर्णय ले कर इन सभी शिक्षामित्रों को राहत दे। जिससे पढाई लिखाई की व्यवस्था ठीक हो सके।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें