बहराइच में शुरू हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन का दौर,भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल रही हैं विसर्जन शोभा यात्रा…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:-गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित की गयी गणेश प्रतिमाओं को आज पूर्ण श्रद्धा के साथ विसर्जित करने का दौर शुरू हो गया है।प्रशासन द्वारा इस विसर्जन कार्यक्रम को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये बड़े पैमाने की सुरक्षात्मक व्यवस्था की गयी है जिसके अंतर्गत अपने निर्धारित कार्यक्रम के विपरीत विरम्ब से शुरू हुयी ये गणेश शोभा यात्रा विसर्जन के लिए स्थानीय गुरुद्वारा तिराहे पर पहुंच चुकी है जो प्रशासन की लाख दिये गये निर्देशन के बावजूद एक ही स्थान पर घण्टों खड़े होकर यातायात को अवरुद्ध कर रही है।कुल मिला कर आज की ये गणेश विसर्जन यात्रा खबर लिखे जाने तक शान्ति पूर्वक चल रही है और भक्त गण धार्मिक धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।ये विसर्जन स्थानीय सरयू नदी(झिंगहा घाट )पर देर रात तक की जाती रहेगी।