बहराइच में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच हो रही परीक्षाएं…….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-प्रदेश में यू पी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप शुरू हो गयी हैं।तराई के जिला बहराइच में भी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम और समय के अनुसार आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी हैं।इस बार जिले में जहां इन परीक्षाओं को सम्पादित कराने के लिये 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं वहीं स्थानीय जिला अल्पसंख्यक विभाग की कूट नीति की वजह से केंद्रों के निर्धारण में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं बरती गई हैं और नियम के विरुद्ध स्थाई विद्यालयों के केंद्र इतनी दूर बनाये गये हैं जिससे परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी हैं।बहुतों की तो परीक्षाएं भी इस वजह से छूट गई हैं।जिले के फखरपुर इलाके के सरस्वती इंटर कालेज जो इस बार पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है,पर सुचारू रूप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं सम्पादित हो रही हैं।