28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

बहराइच में 14 मार्च से शुरू हो रहा है राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट,इसमें शामिल हो रहे हैं 18 मण्डलों की टीमें……..

बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में 14 मार्च से शुरू हो रहा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट,भाग ले रही हैं 18 मण्डल की टीमें……….

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में 14 मॉर्च से अन्डर 16 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के 18 मण्डलों की टीमें भाग ले रही हैं।इस बात की जानकारी देते हुये जिला खेल अधिकारी ए. आर.अन्सारी ने एक भेंट वार्ता में बताया कि लीग वेज आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के जरिये सब जूनियर की प्रदेश स्तरीय टीम का भी चयन किया जायेगा, जिसके लिये खेल निदेशालय द्वारा बनाई गई चयन समिति में गाज़ीपुर से मेराज खान,मिर्जापुर से आरिफ नजमी,कानपुर से अजीत सिंह,मऊ से अली अब्बास,गोरखपुर से हमज़ा और बहराइच से खेल अधिकारी ए.आर.अन्सारी को चयन समिति का सदस्य नामित किया गया है जबकि इस प्रतियोगिता को सफलता और निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अयूब शाह(बहराइच),अशोक कुमार सिंग(गोण्डा),मनोज तिवारी(लखीमपुर),राजीव रंजनकुमार सिंह(बरेली),सतीश कुमार(वाराणसी),आदित्य नरायण सिंह(वाराणसी),अमित कुमार(कानपुर),प्रदीप कुमार(कानपुर),विनय कुमार(रायबरेली),इरशाद अहमद(मऊ),घनश्याम सिंह(गोरखपुर)और उपेन्द्र शुक्ला(बस्ती)को रेफरी नियुक्त किया गया है।श्री अन्सारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट का बाकायदा उदघाटन जिले की नवागत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा 14 मार्च को 3 बजे स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में किया जायेगा तथा समापन 21मार्च को प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल द्वारा किया जायेगा।इस प्रतियोगिता के सारे मैच इन्दिरा स्टेडियम में ही खेले जायेंगे।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें