• दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रहा जुआ का व्यापार
• पूलिस की पहुंच से दूर जुआ अडडा संचालक और सरगना
बहराइच । विगत दिनो पुलिस द्वारा छापा मार कर जैन मनिदर के समीप चल रहे जूए के अडडे को पर्दा फास किया गया जिस मे कुल 11 जुआरी तथा 44 हजार की नगदी बरामद हुइ पकड़े गए जुआरियो मे से एक जुआरी जगदम्बा ने बयान देकर सरगना का नाम भी बताया था परन्तु सरगना अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है सुत्रों की माने तो शहर मे जुआरियों के कइ गिरोह संचालित हो रहे है जिनके संचालक अपने अडडे पर जूआ खेलने आने वाले जुआरियों को मोटी रक्म ले कर सारी सुविधाएं उपलब्द कराते है जिसमे पुलिस सुरक्षा भी सामिल है यं संचालक लाखो रूपया अपनी और अडडे की सुरक्षा पर खर्च कर देते है कुछ जुआरी दबी जबान से और नाम न छापने की शर्त पर बताया की मूकीद लूला नाम का आदमी जिसके उपर कइ अपराधिक मामले भी है शहर मे और उसके आस पास के क्षेत्रों मे बड़े बडे जुआ के अडडे संचालित कर रहा है और इसकी पकड़ पुलिस कर्मियो के साथ भी है जिसकी वजह से इसका अडडा न तो कभी पकड़ा जाता है और न ही कभी लोगों की नजर मे आता है और गुप चुप तरीके से घरो और लोगो को बरबाद करने वाला यह गैर कानुनी खेल प्रति दिन शहर मे करोडो़ का वारा न्यारा कर देता परन्तु अगर पुलिस कभी कोइ जुआ का अडडा पकड़ती भी है तो उसके हाथ हजारों की संख्या मे ही रूपय आते है लाखो करोडा़े की बात करना ही बेइमानी होगा पुलिस की सह के कारण ही इन जुआ अडडा संचालको के हौसले बुलन्द है और इनका यह गैर कानुनी धंधा दिन दूनी रात चौगुनी की तर्ज पर फल फूल रहा है सूत्रों की माने तो क्रइम ब्रांच मे तैनात कुछ पुलिस कर्मियो की ज्यादा ही मेहर बानी इन पर रहती है विगत दिनो पकड़े गए जुआरियों की खबर को कबरेज करने के लिए जब हमारा संवाददाता नगर कोतवाली पहुंचा तब उसने देखा की उन जुआरियों की पैरोकारी के लिए मुकीद लुला तथा अन्य अडडा संचालक कोतवाली के समीप ही डेरा जमाय हुए थे जिस मंजर को हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे मे कैद कर लिया ।