जितेन्द्र सिंह (विकास)न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपाराबहराइच रुपईडीहा पुलिस ने 500 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार।। रिपोर्ट पंकज कुमार सिंह। अपराध एंव अपराधियो रोक थाम जुर्म जरायम मादक पदार्थो की तस्करी नेपाल से भारत करने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 01.11.2019 को थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा दौरान रात्रिगश्त में कष्टम कार्यालय के सामने सीमान्त पीजी कालेज जाने वाली सडक के पास से एक व्यक्ति इसलाम उर्फ लाल बादशाह पुत्र अब्बास अली निवासी नई बस्ती कस्बा रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 500 ग्राम चरस के साथ समय करीब 2.45 बजे पकडा गया उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 398/19 धारा 8/20 एनडीपीएस0एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया । *नाम पता अभियुक्तः-* 1. इसलाम उर्फ लाल बादशाह पुत्र अब्बास अली निवासी नई बस्ती कस्बा रुपईडीहा जनपद बहराइच । *बरामदगीः*- 500 ग्राम नाजायज चरस *गिरफ्तारी टीम का विवरणः-* 1. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पान्डेय थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच । 2. आरक्षी अशोक कुमार यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच । 3. आरक्षी रणजीत सिंह यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।