28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

बहराइच रोडवेज प्रशासन और पुलिस कर्मियों की उदासीनता से रोडवेज पर लग रहा है जाम,जनता हो रही बेहाल…….

बहराइच रोडवेज प्रशासन और पुलिस कर्मियों की उदासीनता से रोडवेज पर लग रहा है जाम,जनता हो रही बेहाल…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच के नाजिर पूरा स्थित रोडवेज पर लग रहे व्यापक जाम की वजह यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है जिसकी वजह से लोगों का इस मार्ग से आना जाना मुश्किल हो गया है लेकिन डिपो प्रशासन और यातायात पुलिस पूरी तरह आँखें बंद कर विभाग की इस अव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है।सर्वेक्षण के मुताबिक प्रायः देखा जा रहा है कि स्थानीय रोडवेज पर विभाग के चालकों परिचालकों द्वारा अपनी अपनी बसें सड़क से सटा कर खड़ी करते हैं वही बाहर से आने वाली बसों के चालक मुख्य सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को उतारते हैं दूसरी तरफ बस अड्डे पर कुकुरमुत्तों की तरह मौजूद ऑटो और ई रिक्शा चालक गाड़ियों के आते ही अपनी गाड़ियां सडक पर आड़ी तिरछी लगा कर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करते रहते हैं इसके अलावा सामने की पट्टी पर कुछ अराजक तत्व अवैध रूप से प्राइवेट चार पहिया गाड़ियां लगा कर लखनऊ जाने वाली सवारियां भी भर्ती रहते हैं जिससे भी क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध रहता है।नागरिकों की इस मूल बहुत समस्या के बारे में जहां रोडवेज आर एम पूरी तरह जिम्मेदार हैं वही पुलिस प्रशासन भी इनका सहयोग करते हुए यहां

पुलिस फोर्स तैनात नही करती है जबकि पूर्व के समय में इस बस अड्डे पर पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से तैनात किया जाता रहा था लेकिन बीते कई वर्षों से ये व्यवस्था समाप्त कर दिये जाने से क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन गया है।बीते समय मे डिपो प्रशासन भी बस अड्डे के सामने से प्राइवेट गाड़ियों को सवारी भरने से रोकने के लिये सक्रिय रहती थी परंतु वर्तमान समय में रोडवेज प्रशासन की मिली भगत से ये अवैध कार्य जहां फलफूल रहा है वही पुलिस व्यवस्था न होने से उसे और बढ़ावा मिल रहा है जिसका खिमयाज़ा आम क्षेत्रीय नगर वासियो व आम जन को भुगतना पड़ रहा है।अब देखना ये है कि जिले का चुस्त और दुरुस्त प्रशासन इसमें क्या हस्तक्षेप करता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें