28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

बहराइच  लखनऊ हाई वे पर हुआ भीषण ऐक्सिडेंट,ट्रक की इनोवा से हुई भिड़न्त……….


बहराइच लखनऊ हाई वे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट,इनोवा और ट्रक की टक्कर में कई लोग हुये घायल……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-बहराइच लखनऊ हाई वे पर स्थित नवोदय स्कूल के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक से एक इनोवा कर टकरा गई है।इन दोनों में टक्कर इतनी तेज रही कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक उसी में फंसा रह गया जिसे मौके पर पहुंचे लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की जबकि उसी रास्ते से गुजर रहे सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने भी लोगों की मदद करते हुये घायलों को अस्पताल भिजवाने में सराहनीय भूमिका निभाई।घायलों में महिलाये भी शामिल हैं।इनोवा कानपुर की होना बताई जा रही है जिसका नम्बर ट्रक न. यूपी 53/ 5929 इनोवा न. यूपी 78/ बी बी 0858 बताया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें