बहराइच,NOI: चुनावी बिगुल बज चुका है और दो चरणों में मतदान भी हो चुका है ऐसे में अगले चरण के मतदान के लिए प्रचार भी जारी हो गया
है ऐसे में सपा से सदर प्रत्याशी रुबाब सईदा ने
की बहराइच के खत्रिपुरा में चुनावी जनसभा जिसमे काफी संख्या में लोग रहे मौजूद इस अवसर पर रुबाब सईदा ने सभा को सम्बोधित करते हुए किया विकास करने का वादा तथा जनता से की वोट अपील :-
इस अवसर :- पर उनके साथ उनकी बेटी डॉ अलवीरा शाह,अब्दुल मन्नान,लक्ष्मी नारायण यादव,सहजादे सिद्दीकी,जफरुल्लाह खाँ बंटी,यासिर सिद्दीकी राजे मिर्जा तथा और भी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहें मौजूद ।