28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

बहराइच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बी,जे,पी,सरकार के खिलाप खोला मोर्चा, बिल पास करने के विरोध में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर काले कानून को वापस लेने की मांग की**

न्यूज़ वन इंडिया बहराइच से एजाज अली (जद्दु)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्नन पर जनपद बहराइच मे सपा कार्यकर्ताओं ने आज सपाजिलाध्य्क्ष रामहर्ष यादव एड0 के नेतृत्व में लोक सभा में गत दिनों बिना बहुमत के भाजपा सरकार ने किसान विरोधी विल पास करके किसानों को कारपोरेट घरानों और पूँजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।देश के 85 फीसदी किसानों के शोषण की इबारत भाजपा ने राज्यसभा में बिना बहुमत के विपक्षी सांसदों को निलम्बित करके और मार्शल के जरिये सांसदों को सदन से बाहर करके पास कर लिया ।भाजपा सरकार ने इस तरह से लोकमत को दरकिनार करके लोकतंत्र की हत्या की है। समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा किसान व श्रमिक विरोधी कानून के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया और इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गयी।

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक रामतेज यादव, शव्बीर वालिमीकि, अब्दुल मनान, जफरउल्ला बन्टी,शकील मेकरानी ,पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ,जयंकर सिंह, देवेश चंद मिश्रा, अवधेश वर्मा, अजितेश पाण्डेय ,नंदेश्वर यादव, शबीहल हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ,सुन्दर लाल बाजपेयी, मोनू वाल्मीकि,रामजी यादव,कुंदन रावत,मो0 उमर,राम सिंह रावत,राजाराम यादव,गौरव यादव,दिवाकर विश्वकर्मा, नदीमुल हक तन्नू, के०एन० श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें