अब्दुल नासिर के साथ राकेश कुमार शुक्ला
ग्रामीणों का पैसा सहारा बैंक के एजेंट रामफैरन गोकुलपुर निवासी एजेंट रामनरेश चंदनपुर ने ग्रामीणों को 2005 से अभी तक तारीख पर तारीख बताते चले आ रहे हैं
किसी ग्रामीण का एक लाख किसी ग्रामीण का 200000 किसी ग्रामीण का 10000 किसी ग्रामीण का 50000 इस तरीके से अवैध वसूली का काम किया है
जो कि ग्रामीणों के हाथ में सिर्फ सहारा बांड थामा दिया गया है
सहारा बैंक के नाम पर एजेंट रामफेरन वा रामनरेश लोगों से पैसा लेकर के अपना खेत खरीदा अपना घर बनवाया लोगों को तारीख देते रहे भोले-भाले ग्रामीण जब पैसे की बात करते हैं तो एजेंट दबंगई करके ग्रामीणों को डराते हैं धमकाते हैं और बंद कराने की बात करते हैं सभी ग्रामीण बाढ़ पीड़ित क्षेत्र ग्रस्त हैं ग्रामीणों का पैसा खाया गया है ग्रामीणों को गुमराह किया जाता है
जय हिंद जय भारत मेरा नाम
रिर्पोट