28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

बहराइच से हज यात्रा पे जाने वाले 230 आजमीन हज का किया गया टीकाकरण……..

जनपद के आजमीन हज के लिये आयोजित हुआ विशेष टीकाकरण शिविर,,,,,,,,

​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-पवित्र हज यात्रा 2017 के लिये जाने वाले आजमीन हज के स्वास्थ्य के लिये जनपद के नानपारा स्थित राजा कोठी में एक विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जनपद के जिला संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग के डा0मकबूल अहमद के नेतृत्व में दावत-ए-इस्लामी कमेटी के सहयोग से इस शिविर में क्षेत्र के 230 महिला-पुरुष हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।इस शिविर में अपने सेवाएं देने के लिये डा0मकबूल के अलावा डा0मो0खालिद,डा0सन्तोष श्रीवास्तव,पुष्पेन्द्र, कपिल देव आदि लोग मौजूद रहे।हाजियों के इस टीकाकरण में आने वाले आजमीन हज के लिये कमेटी की तरफ से खाने पीने की भी व्यवस्था की गयी थी जबकि इस शिविर को सफलता पूर्वक सम्पादित कराने में कमेटी के मौलाना मोइनुद्दीन कादरी,हाजी राशिद,हाजी शब्बीर,डा0शकील अन्सारी,सैयद अफसर,हाजी कल्लू,हाजी चाँद, मोईन आदि लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें