स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त
बहराइच में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत जारी किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में कोर्इ भी जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यकित 8795818826 अथवा 9648935524 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आमजन से अपील की है कि प्रथम चरण में छूटे हुए सभी बी.पी.एल. परिवार अनिवार्य रूप से द्वितीय चरण में अपने परिवार के लिए स्मार्ट कार्ड बनवा लें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड बनवाये जाने के लिए जनपद में द्वितीय चरण का कार्य 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुका है। स्मार्ट कार्ड बनवाये जाने की प्रक्रिया 30 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वह अपनी अपनी ग्राम पंचायत के छूटे हुए बी.पी.एल. परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करें।