बहराइच- शहबाज़ अहमद:आये दिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाए कम होने का नाम नही ले रही है। इसी कड़ी में लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर संजय ढाबा के पास तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि ट्रक ड्राइवर काफी नशे में था जिसके चलते संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। बताते चले की घटनास्थल के पास मजूद स्कूल में ट्रक घुसते घुसते बचा। फिलहाल मौके पर मौजूद लोगो ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।