जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच-अपनी नतनी को देखने जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने मारी ठोकर मौके पर हुई महिला की मौत ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर हुआ फरार,
घटना बहराइच जिले की नानपारा चीनी मिल के पास की है।
कोतवाली नानपारा के ग्राम गुरू घुट्टा की रहने वाली ताहिरा पत्नी मुकीम पहलवान आज शाम को किसान सहकारी चीनी मिल के निकट ग्राम फुलवारियां में अपनी नतनी से मिलने जा रहा थी। जैसे ही वह चीनी मिल के पास पहुची तभी ट्रक ने महिला को ठोकर मार दी, पुलिस ने शव और ट्रक को कब्जे में ले लिया पुलिस ने बताया के तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।