जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
रूपईडीहा, बहराइच। जनपद बहराइच के सीमावर्ती थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व मे आज दो नेपाली शराब तस्करों को पकड़कर भेजा जेल। ज्ञात हो की उ.नि. हरिनाथ यादव की अगुवाई मे मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरहनिया चौराहे के पास से चंद बाबू पुत्र इस्लाम अली निवासी नई बस्ती रुपैडिहा व सूरज वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी दशहरा बाग रुपैडिहा के पास से 20-20 शीशी की अदद मे नेपाल अवैध शराब बरामद किया गया। पकड़े गए लोगों तस्करों पर स्थानीय पुलिस की नजर काफी दिनों से थी। प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने बताया है की पकड़े गए दोनों तस्करों को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।