बहराइच NOI। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभय के निर्देश पर जनपद में हस्ताक्षर अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वीप कार्यालय के मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पीडी डीआरडीए अजय यादव, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एके दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों व उपस्थित गणमान्य लोगों ने बैनर पर हस्ताक्षर किये।