कासगंज।
पडोसी युवक ने की थी चोरी के लालच में हत्या,
चोरी करने के दौरान यांशु ने पहचान लिया था चोर को
एंकर बीस दिन पूर्व घर में घुसकर लूटपाट के बाद की गई थी आठ वर्षीय मासूम यांशु हत्याकांड का खुलासा कर दिया।पुलिस के हत्थे चढे आरोपी चोर को यांशु ने पहचान लिया था। इस वजह से चोर ने मासूम की हत्या कर दी।
सदर सीओ आरके तिवारी ने बहुचर्तित यांशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 20 जून को कोतवाली इलाके बाकंनेर के रहने वाले राजेंद्र के आठ वर्षीय यांशु की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर खुलासे के लिए सदर सीओ आरके तिवारी के नेतृत्व में सर्विलांस और एसओजी के साथ कोतवाली टीम का गठन किया गया था।मुखबिरों की सटीक सूचना पर नदरई गेट पुरानी चुंगी के समीप से मृतक बच्चे के पडोसी सतेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी बांकनेर को गिरफ्तार किया गया। पूछतांछ के दौरान बताया कि पैसो के लालच के चलते सतेंद्र राजेंद्र के घर में घुस गया था। चोरी करने के दौरान यांशु जाग गया और उसने सतेंद्र को पहचान लिये जाने पर सतेंद्र ने गला दबाकर हत्या कर दी और सामान लेकर फरार हो गया था। फिलहाल खुलासे के बाद यांशु के हत्यारे सतेंद्र को जेल की सलाखों में भेज दिया है।
वाइट-