28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

बांदा में पत्नी के न आने पर पति ने लगाई फांसी

कस्बे के प्रभाकर नगर मोहल्ले में पत्नी के न आने पर पति ने बुधवार की शाम कमरे के अंदर साफी से फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभाकर नगर मोहल्ला निवासी प्रदीप (30)पुत्र बैजनाथ सीतापुर लखनऊ में प्राइमरी अध्यापक था। शादी के बाद पत्नी के न आने से प्रदीप मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। दो दिन पहले छुट्टी लेकर वह अपने घर आया था। बुधवार की शाम तीसरे मंजिल के कमरे में साफी से फांसी लगा लिया। काफी देर तक प्रदीप जब नीचे नहीं आया तो बहन साधना देखने गई। देखा तो वह फंदे से लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। मृतका की मां प्रेमी देवी ने बताया कि प्रदीप की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद प्रदीप की पत्नी सालनी ससुराल नहीं। प्रेमा देवी ने बताया कि प्रदीप सीतापुर में किराए का कमरा लेकर नौकरी करता था। पत्नी के न आने से वह परेशान रहता था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें