28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

बाइक चोरो के आगे नगमस्तक सीतापुर पुलिस महकमा

सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर सहर कोतवाली में आये दिन बाइक चोरो का आतंक  फैलता  जा रहा है लेकिन सीतापुर कोतवाली सिर्फ खाना पूर्ती करने में जुटी है अभी कुछ दिन पहले बाइक चोरी की दो ,तीन घटना कोतवाली में सी सी टी वीं फोटेज़ के साथ दर्ज़ कराई गई थी जिसमे सीतापुर कोतवाली अभी तक एक भी बाइक बरामत नही कर पाई है  जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की 

योगी सरकार का सीतापुर कोतवाली पे कितना असर पड़रहा है   जिसमे दो बाइक चोरी की वारदातो की सी सी टी वी फोटेज़ पुलिस को उपलब्ध कराई गई जो की एक वारदात आई हॉस्पिटल रोड  मेडिसिटी हॉस्पिटल की है और दूसरी वारदात जिला हॉस्पिटल की है अब देखना है की सीतापुर कोतवाली बाइक चोरो का भंडा फोर कर पाती है  या नही

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें