सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा थाना थान गांव इलाके में सोमवार को बाइक सवारों कु बाइक वनरोज से टकरा जाने से 3लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को 100गाड़ी 1830 के एच सी गौतम विजेंदर यादव,आरक्षी परवीन द्वारा रेउसा सीएच सी में लाया गया।ज्ञात हो कि थाना रामपुर माथुरा के ग्राम भगवानपुर निवासी अरविंद पुत्रराम सिंह अपनी बाइक पर तीन लोग सवार होकर रेउसा की तरफ कही जा रहे थे।महमूदाबाद रोड पर घेवड़ा पेट्रोल पम्प के निकट अचानक सामने से सवारो की बाइक वनरोज से ठोकर हो गई।जिससे चालक अरविंद35पुत्रराम सिंह,जगतपाल27पुत्र पराग राज,सुरेंद्र भार्गव40पुत्र ओमप्रकाश जख्मी हो गये।आरक्षियों द्वारा घायलो के परिजनों को भी सूचना देदी गई।समाचार होने तक कोई रेफर नही हुआ था।इलाज जारी था।