28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

बागी हुए शिवपाल: जसवंतनगर नगर में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन

​इटावा। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को एक बार फिर झटका दिया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र में नगर पालिका परिषद का मन माफिक प्रत्याशी ना मिलने से खफा शिवपाल यादव ने पार्टी के अधिकत उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चे बंदी शुरू कर दी है।

शिवपाल यादव ने यहां अपने समर्थक उम्मीदवार को अपने समर्थन का ऐलान किया है। शिवपाल के इश निर्णय के बाद समाजवादी पार्टी जिले में खुद को असहज महसूस कर रही है। शिवपाल के इस कदम की खबर लगातार कई दिनों से मिल रही थी, लेकिन आज शिवपाल सिंह यादव के इस निर्णय पर तब मुहर लग गई जब उन्होंने अपने पैतक गांव सैफई में अपने पिता के नाम पर स्थापित एस एस मैमोरियल स्कूल के मैदान में आयोजित अपने समर्थकों की बैठक में एक मत से हाथ उठवा कर अपने निर्णय से सबको वाफिक कराया।

निर्दलीय उम्मीदवार सुनील जौली को दिया समर्थन

जसवंतनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव आज उस समय दिलचस्प मोड़ ले गया जब समाजवादी पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जौली को अपना खुला आशीर्वाद व समर्थन दे दिया।

दरकिनार किए जाने से दुखी थे शिवपाल

सपा ने बाकायदा सत्यनारायण शंखवार पुद्वल को अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा हुआ है। इस तरह शिवपाल सिंह यादव ने बगावती डंका बजा दिया है। सपा ने पुद्वल को टिकट देने से पूर्व शिवपाल को दरकिनार रखा था वह इससे बेहद व्यथित थे। चूंकि पुद्वल स्थानीय तौर पर दूर-दूर तक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता तो दूर सदस्य भी नहीं है। वह दिल्ली का एक छोटा मोटा व्यवसायी भर है।

पढ़ें-

चर्चा है कि उससे रकम ऐंठकर स्थानीय नये सपाइयों ने उसे टिकट दिलवा दी। 20-25 लाख रुपये वसूले जाने की चर्चा जोरों पर है। शिवपाल सिंह से राय न लिए जाने से पुराने समाजवादी ही नहीं खुद शिवपाल भी बेहद खफा थे। यह बात नामांकन के दिन से ही जनचर्चा के रूप में चल निकली थी कि पुद्वल नहीं शिवपाल सिंह का जिसे आशीर्वाद मिलेगा उसी को जनता सपोर्ट करेगी।

पढ़ें-

शिवपाल ने बुलाई बैठक

शिवपाल सिंह ने स्वंय यहां के अपने करीबियों , पार्टी कार्यकर्ताओं से निरंतर मन्त्रंणा की और सोमवार को सैफई में एक बैठक बुलाई। सबसे राय लेकर और हाथ उठवाये और सुनील जौली को जसवंतनगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को खुला समर्थन दे दिया। अब अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी तथा निर्दलीय सुनील जौली के बीच कांटे की टक्कर होना लगभग तय है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें