28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

बाजवा के विरोध में उतरा विधायक,कार्रवाई के लिए सोनिया को लिखा पत्र

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा पंजाब के ज्वलंत मुद्दों पर रखी गई सर्व पार्टी मीटिंग को कांग्रेस के नेता तथा राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने असफल करके न सिर्फ पार्टी के साथ अन्याय किया बल्कि पंजाब से भी धोखा किया है। यदि बाजवा को कोई गिले-शिकवे हैं तो वह उन्हें पार्टी फोरम में उठाएं न कि मीडिया में बयानबाजी करें।
यह बात कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर तथा फिरोजपुर शहरी क्षेत्र से पार्टी के विधायक परमिंद्र सिंह पिंकी ने आज कांग्रेस प्रधान श्रीमती सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कही है। पिंकी ने पार्टी हाईकमान को अपील की कि बाजवा विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

सूत्रों के मुताबिक पिंकी ने कांग्रेस प्रधान को लिखे पत्र में कहा है कि बाजवा ने ऐसे मौके गलत बयानबाजी करके कांग्रेस पार्टी को चोट मारी है जबकि कांग्रेस के उपप्रधान राहुल गांधी गुजरात में साम्प्रदायिक ताकतों को हराने तथा देश को ऐसी ताकतों के चंगुल से छुड़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि बाजवा कह रहे हैं कि उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है परंतु उन्हें इस्तीफा राहुल गांधी की जगह राज्यसभा के चेयरमैन को भेजना चाहिए था।गुरदासपुर लोकसभा सीट 2 लाख से अधिक वोटों के साथ जीत कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी का झंडा सारे देश में बुलंद किया परंतु बाजवा से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और इसलिए वह पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए हैं।

पिंकी ने कहा कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेंद्रा, जो 6 बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके, एक सुलझे हुए व निष्पक्ष नेता हैं, के नेतृत्व में हुई सर्व पार्टी मीटिंग में यदि पंजाब कांग्रेस के प्रधान तथा गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के एम.पी. सुनील जाखड़ आ सकते हैं तो श्री बाजवा क्यों नहीं आ सकते? उन्हें मीटिंग में आकर अपने मुद्दे उठाने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने पता नहीं ऐसा किन ताकतों के इशारे पर किया है।उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि बाजवा लोगों द्वारा रद्द किया गया नेता है। पिंकी ने अपने पत्र की कापी कांग्रेस के उप-प्रधान राहुल गांधी को भी भेजी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें