यूपी की योगी सरकार में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ़ मन्नू कोरी अज्ञानता भरी बेतुकी बात के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने मंच से कह दिया कि, हमें पेड़ों से कार्बन डाइऑक्साइड मिलती है, जो हर व्यक्ति के लिए बहुत ही उपयोगी है।
ऐसे में सवाल उठता है कि, दुनिया भर में लोगों को पेड़ों से ऑक्सीजन मिलता है मगर इस भाजपा नेता को कार्बन डाइऑक्साइड कहां से मिलने लगा ! और वह भी लाभदायक बताया जा रहा है।
दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि, सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाये। और इसीलिए मंत्री मन्नू कोरी बदनपुर गांव में पेड़ लगाने के एक अभियान की शुरुआत करने आये थे। लेकिन मंच से संबोधन करते वक़्त वो कार्बन डाइऑक्साइड के उपयोगी होने की बात बार-बार दोहराते रहे।
हाल ही में योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वो एक सभा में लोगों को GST के बारे में ज्ञान देने आये थे, पर उनको GST का फुल फॉर्म तक नहीं पता था।
एक ऐसा ही वीडियो अपने भड़काऊं बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज का सामने आया है। साक्षी महाराज से जब GST की फुल फॉर्म पूछी गई तो वह इसके बारे में नहीं बता पाए जबकि GST बिल को संसद में पारित किया गया है।