निजामाबाद : योग गुरु बाबा रामदेव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रस्तावित तीसरे मोर्चे को अपना समर्थन देने का मंगलवार को संकेत दिया। बाबा रामदेव नें कहा कि जो भी किसानों के लाभ के लिए काम करता है, उसे हर तरह से समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कृषि तथा किसानों के उत्थान के प्रयासों के तहत अलग बजट आवंटित किए जाने को लेकर राव की तारीफ की।
राव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, मैंने के चंद्रशेखर राव जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए काम कर रहा हो। इन योजनाओं में कृषि क्षेत्र में 24 घंटे मुफ्त बिजली मुहैया कराना भी शामिल है।