नानपारा बहराइच (सरफराज अहमद)
स्थानीय मिथिलेष नन्दिनी रेषमा आरिफ महाविद्यालय नानपारा बहराइच में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 126वीं जयंती बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा बाबा साहब के दिखाये रास्तों पर चलने की अपील की उन्होने कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यत्न समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे। प्राचार्य डाॅ0 परमानन्द पाण्डेय ने बाबा साहेब के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया।
इसी के क्रम में प्राथमिक विद्यालय नानपारा में एन0पी0आर0सी0 हाज़ी मु0 मुस्तफा की अध्यक्षता में अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम को संचालन प्रधानाध्यापक परवीन जहरा ज़ैदी ने किया इस मौके पर भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व की जानकारी दी गयी।