उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत पे लगाया आरोप!
सीतापुर से 25 किलोमीटर दूर मिश्रिख इलाके के रहने वाले बाबा सियारामदास पर एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है. बाबा सियारामदास का मिश्रिख में ढाई सौ बीघे का एक बड़ा आश्रम भी है. उसी आश्रम में बाबा ने एक स्कूल भी खोला हुआ है. बाबा सियारामदास पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष भी है. और उन्होंने अपनी ख़ास चेली मिंटू सिंह को स्कूल की प्रिंसिपल बनाया हुआ है. पीड़ित लड़की का आरोप है की मिंटू सिंह ने ही उसकी 50 हज़ार में खरीद फरोख्त की और बाबा के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद बाबा ने उसे सीतापुर के बाद आगरा के आश्रम में बंधक बनकर रक्खा और उसके साथ बलात्कार करता रहा. पीड़ित लड़की का कहना है की वो नौकरी के लिए काफी समय से परेशान थी. एक दिन उसी के रिश्तेदार नोखे और उसके दोस्त आशीष शुक्ला ने उसको नौकरी के बहाने बाबा की चेली को 50 हज़ार में बेच दिया. जिसके बाद बाबा की चेली मिंटू सिंह उसको बाराबंकी. फैजाबाद, लखनऊ के आश्रम टहलाती हुई सीतापुर के आश्रम ले आई. जहा बाबा ने उसके साथ एक रात बलात्कार किया. और उसका MMS बनाया. ठीक उसके दुसरे दिन उसको आगरा के आश्रम में भेज दिया गया है. जहाँ उसको 8 महीने तक बन्धक बना कर रखा गया. इतना ही नहीं पीड़ित लड़की का ये भी कहना है की आगरा के आश्रम में उसके साथ लगभग हर रात बलात्कार होता था. और उसका विडियो भी बनाया जाता था.
पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया की उसको आगरा से किसी काम के इस्तेमाल के लिए सीतापुर के आश्रम लाया गया था. जहा उसके रिश्तेदार नोखे और उसके दोस्त आशीष को भी आना था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ की आश्रम के सभी लोगो को बाराबंकी के आश्रम जाना पड़ गया. जहा उनको काफी देर हो गयी. इसी बीच बाबा ने उसके साथ पूरी रात बलात्कार किया. जब सुबह बाबा की आख लगी और आश्रम के चौकीदार भी सो गए. तभी उसने बाबा के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उस पीड़ित लड़की को बाबा के चंगुल से छुडा लिया. पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित लड़की ने पुलिस को ये भी बयानों में बताया की आगरा से लेकर सीतापुर तक के आश्रम में स्कूल की लडकियों के साथ बलात्कार करके उनको इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं आश्रम में आने जाने वाले सफ़ेद पोश नेताओ के साथ स्कूल की लडकियों को जबरन भेजा था. न जाने पर उनके बनाये हुए MMS को दिखाकर धमकाया जाता है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है की पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर बाबा सियारामदास को गिरफ्तार कर लिया है. केस भी दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित लड़की ने जो बयान दिए है. उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.