28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

बामसेफ का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न……

बामसेफ का जिला स्तरीय अधिवेशन हुआ सम्पन्न​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- स्थानीय नगर पालिका हाल में बामसेफ के जिला स्तरीय अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महा सचिव विकास पटेल ने कहा कि दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को अपने दोस्त,दुश्मन व इतिहास की पहचान नही है इसलिये इस समाज का शासक वर्ग लोगों को अत्याचार और हक अधिकार से वंचित कर रहा है।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से पहले हमें यूटेशियन ब्राह्मणों ने धर्म के आधार पर गुलाम बनाया था और हमें शिक्षित नही होने दिया।श्री पटेल ने आगे कहा कि शुरू से ही पिछड़े वर्ग व दलितों के साथ साजिश की गयी और 1947 में जो आज़ादी मिली वह इस समाज के लिये नही थी,इसलिए बामसेफ अपने सभी संगठनों के साथ सम्पूर्ण आज़ादी के लिये देश व्यापी आंदोलन चला रहा है।उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सहयोग से बने संविधान में ये व्यवस्था की गयी थी कि भारत वर्ष में अब वंशगत आधार कोई राजा अथवा शासक की नियुक्ति नही की जायेगी बल्कि देश की जनता अपने बैलेट पेपर के इस्तेमाल से देश के राजा की नियुक्ति करेगा लेकिन वर्तमान समय में लोगों ने उस बैलेट पेपर को किनारे करके अपने निजी लाभ के लिये EVM का सहारा लेकर सत्ता में काबिज हो रहे हैं।इस सम्मेलन के फ़ौरन राष्ट्रिय महा सचिव श्री पटेल को 45 हजार रु0 की जनान्दोलन राशि भी भेंट की गयी।इस सम्मेलन को अन्य लोगों के आलावा खास तौर से मौलाना शाहिद नदवी ,सै0अकरम सईद,सलीम सिद्दीकी,ज्ञान चन्द्र प्रभाकर,रामू लाल,अर्जुन प्रसाद,पप्पू नेता,सूर्यभान पटेल,लल्लन सोनी आदि ने भी सम्बोधित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन शादाब हुसैन ने किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें