28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

बारातियों को लेकर जा रहा वाहन डीसीएम से टकराया

32

श्रावस्ती : सोनवा थाना क्षेत्र के बहराइच-भिनगा मार्ग पर नेवरिया मोड़ के पास शनिवार की देर रात बारातियों को लेकर जा रही एक टाटा एरिस वाहन को एक भूसी से लदी डीसीएम ने सामने से ठोकर मार दी। इसमें चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय एक की मौत हो गई।

 

थाना सोनवा क्षेत्र के ग्राम राजी धम्बोझी निवासी अमरपाल के बेटे की शनिवार को शादी थी जिसकी बारात भिनगा कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव निवासी रक्षाराम के यहां बारात जा रही थी। बारात में शामिल होने के लिए टाटा एरिस वाहन से कोतवाली क्षेत्र के धोबियनपुरवा निवासी लाले (20) पुत्र बहिर अपनी टाटा एरिस से बारातियों को लेकर पटना जा रहा था। बहराइच-भिनगा मार्ग पर सोनवा के नेवरिया मोड़ के पास पहुंचने पर सामने से भिनगा की ओर से रही एक भूसी से भरी डीसीएम ने वाहन में ठोकर मार दी। इससे टाटा एरिस का दरवाजा टूट गया और साथ में चालक लाले गंभीर रूप से घायल हो गए। बारात जा रहे पेशकार (25)पुत्र राम सेवक निवासी राजी धम्बोझी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक डीसीएम सहित फरार हो गया। घटना के बाद डर के कारण साथ बाराती घायलों को छोड़ कर भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिसबल के साथ पहुंचे पुलिस चौकी लक्ष्मननगर के प्रभारी रघुराज मिश्र ने घायलों को इलाज के लिए बहराइच भेजवाया तथा टाटा एरिस को अपने कब्जे में ले लिया। घायल पेशकार को जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई जबकि टाटा एरिस का चालक का इलाज चल रहा है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें