28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

बारिश का टूटा कहर दीवार गिरने से पिता पुत्र की हुई दर्दनाक मौत. कोतवाली प्रभारी ने पेश की मानवता की मिशाल।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-यूपी के सीतापुर में भारी बारिश के चलते दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत परिवार में छाया मातम का माहौल

आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के थाना क्षेत्र महोली के मिर्जापुर गांव में बीती रात में भारी बारिश होने के कारण कच्चे मकान में पिता पुत्र सो रहे थे उसी टाइम कच्ची दीवार गिरने से दोनों लोगों की दबकर मौत हो गई सूचना पाकर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने पिता-पुत्र की मौत पर गरीब परिवार को विधायक ने सहानुभूति दिखाते हुए उसके परिजन को 2 हजार जीवन यापन के लिए दिया और जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बावजूद भी मौके पर राजस्व टीम में ना तहसीलदार न एसडीएम मौके पर पहुंचे केवल कानून को जाकर जांच पड़ताल कर ली और चलते बने पुलिस टीम ने शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।

वही महोली कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परिजनों को 5 हजार की सहायता राशि दी कहा इस राशि से आप लोग दोनों लोगों की दाह संस्कार करें आज तक पुलिस की छवि पैसा लेने का आरोप लगते नजर आये है मगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने एक अलग ही अपनी छवि बना रखी है पुलिस की ऐसी छवी देख पब्लिक में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास अगर मिलता तो आज हमारे घर में ऐसी दुर्घटना नहीं होती दीवाल के ऊपर छप्पर डालकर अपनी जीवन यापन कर रहे थे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें