बहराइच दिनांक 14-6-2021 सोमवार सुबह से शाम तक देहात कोतवाली अंतर्गत तिकोनीबाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा पुलिस टीम के साथ बारिश में समस्त क्षेत्र में गश्त करते रहे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का हर हाल में पालन कराया जाएगा। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र में बेवजह घूम रहे कई दोपहिया वाहन चालकों व बिना मास्क लगाए लोगो के चालान भी काटे। चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने क्षेत्र में गश्त के दौरान कहा कि कोई भी बेवजह बाहर ना निकले जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ! तिकोनी बाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बाजार में निर्धारित समय पर दुकान खोलने वा बंद करने की चेतावनी दी !
दुकानदारों से ये भी कहा कि यदि किसी ने भी अपनी दुकान पर भीड़ लगाई या निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोली तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले और निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक भी किया ! तिकोनी बाग चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा लगभग डेली शाम के समय पुलिस दल बल के साथ सक्रिय नजर आते हैं ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके !