28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

बालश्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,,,,,,

बालश्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,,,,,,,


बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- विकास भवन के सभागार में आज दिन शुक्रवार बालश्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद बालिका सुरक्षा जागरूकता (कवच) अभियान कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चले जागरूकता कार्यक्रम में जिले के सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में जागरूक करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा एवं पुलिस विभाग द्वारा जाकर जागरूक किया गया था। उसके सम्बंध में जागरूक करने वाले समस्त कार्मिकों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया।

उन्होने नेपाल में बालश्रम व बच्चों की मानव तस्करी का काम बड़े पैमाने होता है जिसकी रोकथाम करना आवश्यक है। उन्होने ब्लाक प्रमुख, प्रधान आदि से सरकार की महत्वपूर्ण योजना से रोजगार मे मुख्य भूमिका निभा सकते है। इसके लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिससे बालश्रम व तस्करी से बच्चों को बचाया जा सके। उन्होने कहा कि बालश्रम के लिए उनके अभिभावकों को नौकरी का लालच देकर भी फसाया जाता है। उन्होने कहा कि ज्यादातर बाल मजदूर फैक्ट्रियों, कारखानों में काम करते है। पंजाब, हरियाणा में ज्यादातर बाल श्रम के केश आते है।
उन्होने उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये और बताया कि कैसे बालश्रम व मानव तस्करी को रोका जाये और कार्यशाला में प्रतिभाग किये हुए सभी अधिकारियों /कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों आदि को इस काम पर लगकर काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने कहा कि बालश्रम एवं मानव तस्करी की स्थिति क्यों उत्पन्न होती है इस पर विचार करने की आवश्यकता है क्यांेकि जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति न होने पर लालच वस बालश्रम व मानव तस्करी के शिकार हो जाते है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर.के. तिवारी व एक्शनऐट के पदााधिकारीगणों के साथ विभिन्न समाजसेवी संगठनों व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें