लखनऊ के बसंत कुंज योजना में बी ए जाग्रिक कार्यक्रम को बदलाव , यूएनएफपीए इंडिया,आर ई सी लिमिटेड, सी वाई सी और यस फाउंडेशन के सहयोग से चला रही है। जबरदस्त जाग्रीक परवेज अहमद व अमित रावत समुदाय में बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए कई अभियान चला रहे है। इसी क्रम में कल से तीन दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। परवेज व अमित ने बताया कि समुदाय में बालिकाओं और उनके अभिभावकों से चर्चा करने पर मालूम हुआ कि बालिकाएं अकेले स्कूल, बाजार व अन्य स्थानों में जाने से कतराती हैं उन्हें डर रहता है की कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घट जाए। यही कुछ कारण है जिनकी वजह से उन्हें स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ता है।
इस कार्यशाला में ड्रैगन अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के ज्ञान प्रकाश बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कई तकनीक सिखाएंगे।