बालू के ढेर में दबी एक बच्चे की लाश हुई बरामद,बालू खनन के अड्डे का है मामला
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-जनपद के थाना बौंडी इलाके में चल रहे बालू खनन के एक अड्डे पर आज एक आठ वर्षीय बच्चे की दबी हुई लाश बरामद की गयी है जबकि क्षेत्र का एक दूसरा बच्चा अभी भी लापता बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में खनन पर एक ओर जहाँ रोक लगी हुई है वही बहराइच के इस सम्बन्धित क्षेत्र में बालू खनन का पट्टा आवंटित कर नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों कड़े विरोध के बावजूद इस क्षेत्र में खनन करने की अनुमति प्रदान की गयी है और इसी खनन के अड्डे पर आज एक 8 वर्षीय बच्चे की दबी हुई लाश बरामद होने से क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया।सूत्रों से ये भी पता चला है कि क्षेत्र का एक अन्य बच्चा अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही।बच्चे की मौत रहस्य के घेरे में है जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि खनन ठेकेदार द्वारा बच्चे की हत्या कर लाश को मिट्टी में दबा दिया गया।इस घटना से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।पुलिस मौके का मुआइना कर जांच में जुट गयी है।