28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

बालू खनन माफियो ने एक मासूम की ली जान ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खनन माफियाओ ने ली सतीश पुत्र मंसाराम निवासी खैरी की जान अगर खनन 30 फुट से 40 फिट खनन न होता तो शायद नही जाती मृतक की जान
थाना रेउसा के धनावा गॉव मे अवैध रूप से हो रहा बालू खनन जिसके चलते खनन वाली जगहे नदीयो और तालाबो मे तब्दील हो गये है अागे बताते चले कि शासन से प्रतिबंध के बाद भी मशीनों से खनन किया जा रहा जो कि नदीयो मे तब्दील वाली जगह मे भरे पानी मे एक युवक की डूबकर मौत हो गई युवक सतीश पुत्र मंसाराम उम्र 23 साल खेरी राजापुर इसरौली थाना थानगांव का रहने वाला है जो की बिगत दिनो पहले रिस्तेदारी मे अाया था।प्रतिबंध के बाद भी मशीनों से हो रहा अवैध बालू खनन खनन वाली जगह नदियों में तब्दील होनेे से युवक की डूबकर मौत हुई। वही सेउता विधायक ज्ञान तिवारी व् सीओ ने मौके पे जाकर खनन बन्द कराया और जाँच कर कार्यवाही कर ने का अस्वाशन दिया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें