सीतापुर-अनूप पांडेय,योगेश शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा इंस्पेक्टर ओ पी तिवारी आज एक बालू लदी ट्राली को किया ई चालान । ताबड़ तोड़ चलाया याता यात अभियान ।
आज इंस्पेक्टर मछरेहटा ओम प्रकाश तिवारी अपने हमराही पुलिस बल के साथ यातायात गोष्ठी युवन पब्लिक स्कूल से वापस हो रहे थे कि देखा एक बालू लदी ट्राली ट्रैक्टर यू पी 34 ए एफ 9 3 1 5 चालक वाहन स्वामी वसी पुत्र छूटकन्ने खान निवासी कंजा शरीक पुर थाना ताल गांव जनपद सीतापुर से बालू लादने तथा ट्रैक्टर के कागज की जांच की तो एक रशीद दिखाई जिसमें दिनांक 01, 11, 2020 रात्रि 8 बजे से 8 घंटे के लिए रॉयल्टी खैराबाद की थी परन्तु बालू मछरेहटा कस्बे में बिकने अा रही बिना कागज के यातायात जांच अभियान के दौरान उपरोक्त अवैध रूप बिना कागज के बालू पकड़ी गई जिसका ई चालान के अन्तर्गत धारा 207 एम वी एक्ट के तहत 10,000 रुपए का चालान करके खनन विभाग को सूचना दी।