28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

बाल आयोग ने किया स्कूलों एवं यतीम खाने का औचक निरीक्षण

नियम विरुद्ध छात्रावास के रूप में चल रहे हैं यतीमखाने

लखनऊ: आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों की टीम ने लखनऊ में स्थित विभिन्न यतीम खानो का औचक निरीक्षण किया जिनमें अमीनाबाद स्थित मुमताज़ इंटर कालेज व कालेज के परिसर में स्थित यतीमखाना, आल इंडिया शिया यतीम खाना व ब्लू हेवन छात्रावास रहे।

अनियमितताएँ देख कर आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा व सुश्री सुचिता ने संबंधित अधिकारियों को नियमों का पालन करने और बच्चो को तत्काल ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

ब्लू हेवन छात्रावास मे नियमों को ताक पर रखते हुये 10 साल से कम व 18 साल से ऊपर के बच्चों को एक साथ रखे जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जो पूर्णतया नियम के विरुद्ध है।

डॉ प्रीति वर्मा ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान पता चला है कि शहर में सरकार की अनुमति के बिना कई यतीमखाने व छात्रावास चल रहे है। चल रहे छात्रावासो में दूसरे देशो व राज्यों जैसे नेपाल, कश्मीर आदि के नागरिक अवैध रूप से रह रहे है।

निरीक्षण के दौरान सी डब्लू सी लखनऊ की टीम से जयपाल वर्मा, संगीता शर्मा, सुधारानी व रिचा खाना भी मौजूद रहीं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें